businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आने वाले हफ्ते में निवेशकों का फोकस रहेगा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 investors will focus on inflation data in the coming week 599618नई दिल्ली। चीन के निर्यात में उम्मीद से अधिक गिरावट और वैश्विक व्यापार में निरंतर मंदी के कारण भारतीय बाजार एक सीमाबद्ध प्रवृत्ति में फंस गया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने ये बात कही है।

निफ्टी इंडेक्स 19,500 के प्रमुख स्तर से ऊपर नहीं बढ़ पाया। उन्होंने कहा, हालांकि फेड चेयरमैन के भाषण से मिले संकेतों ने निकट अवधि में दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम कर दी है, जिससे अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी आई।

हालाँकि, हेडलाइन मुद्रास्फीति अमेरिकी केंद्रीय बैंक के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि एफआईआई की बिकवाली कम हुई है लेकिन ऊंची ब्याज दर और वैश्विक मंदी की चिंताओं के कारण निवेश में नरमी बनी हुई है।

हाल की गिरावट के बाद खुदरा गतिविधियों और अच्छे कॉर्पोरेट नतीजों के कारण मिड और स्मॉल कैप फिर से निवेशकों के फोकस में आ गए हैं।

आने वाले सप्ताह में, फोकस अमेरिका और भारत के मुद्रास्फीति आंकड़ों पर होगा, भारत की अक्टूबर मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत से कम होकर 4|8 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जबकि अमेरिकी मुद्रास्फीति स्थिर रहने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]