businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दाल जमाखोरों पर इंटेलीजेंस ब्यूरो की नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 intelligence bureau eye in pulses hoarders 48056नई दिल्ली। सरकार ने दाल जमाखोरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उत्तर भारत के कई इलाकों में केंद्र की एजेंसियां डीआरआई और आयकर विभाग ने लोकल पुलिस की मदद से जमाखारों पर छापे डाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल से अबतक करीब 1.30 लाख टन दाल जब्त हो चुकी है। इससे पहले पिछले साल गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सरकार ने एक्शन लिया था, तब दाल की कीमतों में करीब 50 रुपये की गिरावट आई थी।
फिलहाल सरकार की नजर दाल के इंपोर्ट पर भी है। कई इंपोर्टर्स की जांच की जा रही है। सरकार को शक है कि कुछ बड़े इंपोर्टर्स मुनाफाखोरी के लिए दाल के कारोबारियों से साठगांठ कर रहे हैं। सरकार इसकरी जांच में इंटेलीजेंस ब्यूरो की भी मदद ले रही है। आपको बता दें चना वायदा पर रोक के बाद सरकार अब पूरी तरह से दाल को लेकर गंभीर हो गई है।