businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम भारत में यूजर्स के लिए नया 'कोलैब' फीचर कर रहा है टेस्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram testing new collab feature in india 485446
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने भारतीय यूजर्स के लिए नए कोलेब फीचर टेस्ट करने की घोषण की है। इस फीचर के जारिए यूजर्स इंस्टाग्राम फीड और रील में एक -दूसरे के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। फेसबुक के इस शेयरिंग ऐप ने इस फीचर का नाम कोलैब रखने का फैसला किया गया है। यदि यूजर्स ये स्वीकार करते हैं, तो उन्हें एक लेखक के रूप में दिखाया जाएगा, सामग्री को उनके प्रोफाइल ग्रिड और फीड में उनके अनुयायियों को साझा किया जाएगा, और दोनों को अपनी साझा प्रतिक्रिया दिखाई देगी।

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, भारत उन दो देशों में शामिल है, जहां इसका सबसे पहले टेस्ट किया जाएगा।

कंपनी ने यह भी बताया है कि यह कैसे काम करता है।

इसके तहत, फीड पोस्ट अपलोड करें या रील बनाएं जैसा कि आप सामान्य रूप से करते हैं। जब आप अपनी शेयर स्क्रीन के अंत में पहुंच जाते हैं, तो आपको लोगों को टैग करें का विकल्प दिखाई देगा।

लोगों को टैग करें पर क्लिक करने से अब आप एक -दूसरे को आमंत्रित करें पर क्लिक करके किसी पार्टनर को आमंत्रित कर सकेंगे।

अब आप एक अकाउंट सर्च कर सकते हैं और उन्हें एक पार्टनर के रूप में जोड़ सकते हैं। ध्यान दें कि अकाउंट को आपका रिक्वेस्ट स्वीकार करना होगा।

केवल पब्लिक अकाउंट जो टेस्ट का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं उन्हें 'कोलैब' सेल्स सह-लेखक के लिए रिक्वेस्ट किया जा सकता है।

एक बार जब अकाउंट ने कोलैबरेशन इनवाइट स्वीकार कर लिया, तो उन्हें टैग स्क्रीन में जोड़ दिया जाएगा और आपकी पोस्ट के हैडर में भी नोट किया जाएगा।

[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]