businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम ने जयपुर के छात्र को बग खोजने पर 38 लाख रुपये का दिया इनाम

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 instagram rewards jaipur boy with rs 38 lakh for finding a bug 525911जयपुर । जयपुर के एक छात्र नीरज शर्मा को करोड़ों लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए इंस्टाग्राम से 38 लाख रुपये का इनाम मिला है। जानकारी के अनुसार, नीरज शर्मा को इंस्टाग्राम में एक बग मिला जिसके कारण किसी भी यूजर के अकाउंट में बिना लॉगिन और पासवर्ड के थमनेल चेंज कर हैक किया जा सकता था।

नीरज शर्मा ने इस गलती के बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक को अवगत कराया। जिसे प्रमाणिक पाए जाने पर इस काम के लिए नीरज शर्मा को 38 लाख रुपये का इनाम दिया गया।

नीरज शर्मा ने कहा, "फेसबुक के इंस्टाग्राम में एक बग था, जिसके जरिए किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था। अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना भी मजबूत क्यों न हो, इसे बदलने के लिए अकाउंट की मीडिया आईडी की जरूरत थी बस।"

"पिछले साल दिसंबर में, मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में गलती ढूंढनी शुरू कर दी। बहुत मेहनत के बाद, 31 जनवरी की सुबह, मुझे इंस्टाग्राम की (बग) गलती के बारे में पता चला।"

"इसके बाद, मैंने एफेसबुक को इंस्टाग्राम पर इस गलती के बारे में बताया और तीन दिन बाद उनसे जवाब मिला। बाद में उन्होंने मुझे एक डेमो साझा करने के लिए कहा।"

इस सबके बाद, नीरज शर्मा ने थंबनेल बदलकर 5 मिनट में उन्हें दिखाया। उन्होंने उसकी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी और 11 मई की रात को उसे फेसबुक से एक मेल मिला जिसमें उन्होंने उसे सूचित किया कि उसे 45,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) का इनाम दिया गया है।

वहीं, इनाम देने में चार महीने की देरी के एवज में फेसबुक ने बोनस के तौर पर 4500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) भी दिए।

--आईएएनएस

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]