इंफोसिस कंपनी अमेरिका में देगी 2100 नौकरियां
Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2014 | 

बेंगलुरू। प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड अपनी क्षमता और कारोबार में वृद्धि के लिए अमेरिका में अगले 12 महीनों में 2,100 लोगों को रोजगार देगी। इनमें 600 स्त्रातक इंजीनियर भी होंगे। गुरूवार को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा,चालू वित्त वर्ष (2014-15) में हम परामर्श, बिक्री और वितरण के लिए 1500 पेशेवरों को रोजगार देंगे।
आने वाले 12 महीनों में हम अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 600 स्त्रातक और परास्त्रातकों को भी रोजगार देंगे। इस भर्ती से आउटसोसिंüग कंपनी को अपने ग्राहक प्रबंधन, परामर्श और तकनीकि वितरण में विशेषज्ञता को बढाने में मदद मिलेगी।
अमेरिका में कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख पैगी टेलोए अपने वक्तव्य में कहा,इस भर्ती अभियान से हम ग्राहक को स्थानीय बाजार की समझ और महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित समाधान देने में सक्षम होंगे। कंपनी उपाध्यक्ष संदीप ददलानी के मुताबिक इस भर्ती प्रçRया से हमें अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ रिश्ते मजबूत करने में भी सहायता मिलेगी।