औद्योगिक उत्पादन विकास दर 0.4 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2014 | 

नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर अगस्त में 0.4 फीसदी रही। यह जानकारी गुरूवार को जारी सरकारी आंक़डे में दी गई। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक जुलाई महीने में यह दर 0.5 फीसदी थी।
वित्तवर्ष 2014-15 में अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में यह दर साल-दर-साल आधार पर 2.8 फीसदी रही। यह दर अप्रैल-जुलाई अवधि के लिए 3.3 फीसदी थी। अगस्त में रेडियो, टीवी, संचार उपकरण, कंप्यूटर और बिजली मशीनों जैसे विनिर्माण और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्रों में सुस्ती के कारण विकास दर धीमी रही।
आलोच्य अवधि में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में उत्पादन साल-दर-साल आधार पर 15 फीसदी घट गया। पूंजीगत वस्तु में यह 11.3 फीसदी घटा, उपभोक्ता वस्तु में यह 6.9 फीसदी घटा। विनिर्माण क्षेत्र में 1.4 फीसदी गिरावट रही। खनन गतिविधि में हालांकि 2.6 फीसदी विस्तार हुआ।