businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 18.6 प्रतिशत गिरकर 2,448.8 करोड़ रुपये रहा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indigo profit fell 186 percent to rs 24488 crore in the third quarter 698745मुंबई । इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18.6 प्रतिशत गिरकर 2,448.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 2,998.1 करोड़ रुपये था।  

कंपनी का मुनाफा गिरने की वजह खर्च का बढ़ना है। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 20,466 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 17,064 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 430 आधार अंक गिरकर 11.1 प्रतिशत रह गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 15.4 प्रतिशत कम था।

कंपनी की ऑपरेशनंस से आय 13.7 प्रतिशत बढ़कर 22,110.7 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 19,452.1 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की आय तिमाही आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ी है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 16,970 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 986 करोड़ रुपये का भारी शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि (वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही) में 188 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इंडिगो का ईबीआईटीडीएआर 10.7 प्रतिशत बढ़कर तीसरी तिमाही में 6,059 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,475 करोड़ रुपये था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक, दिसंबर में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 64.4 प्रतिशत थी। वहीं, एयर इंडिया की हिस्सेदारी 26.4 प्रतिशत थी।

भारत की कमर्शियल एयरलाइंस में दिसंबर 2024 में 1.49 करोड़ से अधिक यात्रियों ने उड़ान भरी थी। यह पिछले साल के दिसंबर 2023 के आंकड़े 1.38 करोड़ से 8.19 प्रतिशत अधिक है।

भारत के घरेलू मार्गों पर एयर पैसेंजर ट्रैफिक 2024 में 6.12 प्रतिशत बढ़कर 16.13 करोड़ हो गया है, जो कि पिछले साल 15.2 करोड़ था।

--आईएएनएस

 

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]