businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीरा के साथ मिलकर इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने लॉन्च किए नए लिप एसेंशियल्स

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indie wild and foxtel in association with tira launch new lip essentials 715397मुंबई। भारत के दो पसंदीदा घरेलू ब्यूटी ब्रांड्स इंडी वाइल्ड और फॉक्सटेल ने अपने नवीनतम लिप केयर प्रोडक्ट्स को देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल के ब्यूटी डेस्टिनेशन ‘टीरा’ के साथ लॉन्च किया है। ये एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ टीरा पर उपलब्ध होंगे। 
यह साझेदारी टीरा के उस विज़न का हिस्सा है, जो नवाचार को बढ़ावा देता है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किए गए हाई-परफ़ॉर्मेंस ब्यूटी उत्पादों को देशभर में पहुंचाने का प्रयास करता है। दोनों उत्पाद टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। अगर आप कॉफ़ी के शौकीन हैं, तो अब आपका लिप केयर भी उसी फ़्लेवर में होगा। 
इंडी वाइल्ड लेकर आया है गहरा कॉफ़ी-ब्राउन लिप टिंट ‘कैफ़ीन एडिक्ट’, जो आपके होठों को नमी, पोषण और स्टाइल – तीनों प्रदान करता है। वहीं, फॉक्सटेल ने लॉन्च किया है अपना लिप स्लीपिंग मास्क, जिसे खासतौर पर रात में लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। गौरतलब है कि टीरा रिलायंस रिटेल द्वारा शुरू किया गया एक अत्याधुनिक ब्यूटी रिटेल प्लेटफ़ॉर्म है, जो तकनीक-संवलित और पूरी तरह से कस्टमाइज़्ड अनुभव प्रदान करता है।

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]