businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बड़ी तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 449 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock markets closed with strong gains for the second consecutive day with the sensex jumping 449 points 775243मुंबई । भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लगातार दूसरे दिन बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। दिन के अंत में सेंसेक्स 449.53 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,267.66 और निफ्टी 148.40 अंक या 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,046.95 पर बंद हुआ।  
बाजार को ऊपर खींचने का काम मेटल और रियल्टी शेयरों ने किया। निफ्टी मेटल 2.63 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो 0.58 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.47 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.83 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.45 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा 1.18 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 0.72 प्रतिशत और निफ्टी कंजप्शन 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
दूसरी तरफ, निफ्टी एफएमसीजी 0.24 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार की तेजी को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने मजबूती से सपोर्ट किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 705.25 अंक या 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,283.30 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 161.90 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,389.15 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, इटरनल (जोमैटो), अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट गेनर्स थे। एचयूएल, सन फार्मा, आईटीसी, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा, इन्फोसिस और एसबीई लूजर्स थे।
एलकेपी सिक्योरिटी में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे ने कहा कि छोटी अवधि में कमजोरी के बाद निफ्टी एक बार फिर से 26,000 के पार निकल गया है। यह तेजी का एक संकेत है। जब तक निफ्टी 25,900 के स्तर को होल्ड करेगा, यह तेजी बनी रहेगी। तेजी की स्थिति में निफ्टी छोटी अवधि में 26,300 के स्तर को छू सकता है।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 386 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,203 और निफ्टी 111 अंक या 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,010 पर था।
--आईएएनएस
 

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]