businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप फिसले

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market trading in red midcap and smallcap slips 699045मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है। सुबह 9:50 पर सेंसेक्स 318 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,871 और निफ्टी 102 अंक या 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,989 पर था।

शुरुआती कारोबार में लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक बिकवाली बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 972 अंक या 1.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,290 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 553 अंक या 3.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,402 पर था।

ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटी इंडेक्स में दबाव बना हुआ है। केवल रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स ही हरे निशान में हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, तकनीकी दृष्टिकोण से बाजार लगातार उच्च स्तरों पर बिकवाली के दबाव का सामना कर रहा है और दैनिक चार्ट पर निचले स्तर पर पहुंच रहा है, जो नकारात्मक है।

सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, नेस्ले, आईटीसी, एसबीआई और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं। जोमैटो, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस और इन्फोसिस टॉप लूजर्स हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 223 शेयर हरे निशान में और 2,191 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। टोक्यो, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार लाल निशान में हैं। वहीं, शंघाई और हांगकांग में हरे निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल में गिरावट बनी हुई है। ब्रेट क्रूड 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.97 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.11 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि इस समय रणनीति यह होनी चाहिए कि कमजोर लॉन्ग पोजीशन को 22,950 के स्तर के नीचे कम करें, हालांकि, सप्ताह के दौरान अगर निफ्टी 22,600 तक गिर जाता है, तो हमें मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा शेयरों को खरीदना चाहिए।"

--आईएएनएस

 

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]