businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारी गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सारे सेक्टर लाल निशान में

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened with a huge decline all sectors in red 705770मुंबई । कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक भारी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखी गई।

सुबह करीब 9.34 बजे सेंसेक्स 840.82 अंक या 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,771.61 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 254.15 अंक या 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,290.90 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी बैंक 439.75 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,304.05 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 994.75 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,142 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320.25 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,836.35 पर था।

विशेषज्ञों के अनुसार, बेंचमार्क इंडेक्स के लिए पिछले तीन सेशन कुछ खास नहीं रहे हैं, जैसा कि स्मॉल-बॉडिड कैंडलस्टिक फॉर्मेशन द्वारा संकेत मिला था। कीमत में मामूली बदलाव लगातार मंदी की भावना का संकेत देते हैं, जिससे मार्केट पार्टिसिपेंट्स को सतर्क रुख अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।

एंजेल वन के तकनीकी और डेरिवेटिव शोध प्रमुख समीत चव्हाण ने कहा, "आगे बढ़ते हुए, हमें वैश्विक घटनाक्रमों के प्रति सतर्क रहना चाहिए, जो घरेलू बाजारों के लिए शुरुआती रुख तय करने में 'कैटालिस्ट' की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, हमें बाजार में गति लौटने तक आक्रामक दांव लगाने से बचना चाहिए।"

इस बीच, सेंसेक्स पैक में रिलायंस, आईटीसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डाउ जोन्स 0.45 प्रतिशत गिरकर 43,239.50 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.59 प्रतिशत गिरकर 5,861.57 पर और नैस्डैक 2.78 प्रतिशत गिरकर 18,544.42 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में, सोल, चीन, जापान, बैंकॉक, जकार्ता और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार छठे दिन बिकवाली जारी रखी और 27 फरवरी को 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,727.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

--आईएएनएस
 

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]