businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 459 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in the green sensex jumped 459 points 684627
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में खुला है। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।

 

सुबह करीब 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 459.71 अंक या 0.60 प्रतिशत चढ़ने के बाद 77615.50 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 139.85 अंक या 0.60 प्रतिशत चढ़ने के बाद 23,489.75 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि मौजूदा संदर्भ में बाजार के रुझानों से कुछ महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकले हैं।

"रूस-यूक्रेन के बीच जंग बढ़ गई है और रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी हैं। एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली जारी है और बिकवाली का सिलसिला लगातार 37 दिनों तक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन सितंबर के शिखर से बाजार में केवल 11 प्रतिशत की गिरावट आई है।"

जानकारों ने आगे कहा, "यह गिरावट नहीं बल्कि सुधार है। मदर मार्केट अमेरिका में तेजी है और ईयर टू डेट आधार पर 25.43 प्रतिशत रिटर्न मिला है। ये कारक बताते हैं कि बाजार का माहौल सकारात्मक है।"

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,713 शेयर हरे, जबकि 492 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी बैंक 517.25 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,890.15 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 397.55 अंक या 0.73 प्रतिशत चढ़ने के बाद 54,782.90 स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 121.85 अंक या 0.69 प्रतिशत चढ़ने के बाद 17,718.45 पर था।

सेंसेक्स पैक में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे। वहीं, एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल था।

एशियाई बाजारों की बात करें तो हांगकांग और शंघाई के बाजारों को छोड़कर जकार्ता, बैंकॉक, सोल, टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 नवंबर को 5,320 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,200 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर के अनुसार, निफ्टी के नए निचले स्तर पर पहुंचने के साथ ही, अब पूरा ध्यान 23,200 के पास एक प्रमुख नोड पर है।

उन्होंने कहा. "हम एक टाइम-रिवर्सल एरिया के भी करीब हैं, जो अगले सप्ताह के शुरुआती हिस्से को कवर करता है। फिर भी, जब तक कीमतें मूल्य और समय पर तेजी नहीं दिखातीं, तब तक बियर का पलड़ा भारी रहेगा।"

--आईएएनएस

 

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]