businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के बीच हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in the green mark amid us presidential election sensex rose more than 300 points 681137मुंबई । अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इंफ्रा जैसे सेक्टर में खरीदारी हो रही है।

बीएसई का सेंसेक्स 367.63 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़ने के बाद 79,844.26 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 95.30 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,308.60 पर कारोबार कर रहा है।

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,820 शेयर हरे, जबकि 449 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी बैंक 82.50 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 52,289.75 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 474.45 अंक या 0.85 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,589.90 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 148.25 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,651.70 पर है।

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टाइटन, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई टॉप लूजर्स रहे।

बाजार के जानकारों के अनुसार, "निफ्टी और बैंक निफ्टी में हाल ही में विकल्पों की स्थिति से पता चलता है कि व्यापारियों की भावना सकारात्मक हो गई है। निकट अवधि का प्रतिरोध 24,420 - 24,542 क्षेत्र के अंदर है, जबकि प्रमुख और महत्वपूर्ण समर्थन क्रमशः 24,074 और 23,780 पर हैं।"

एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, शंघाई और टोक्यो के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि सोल, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर बने हुए हैं। वहीं, चुनाव के बीच अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 नवंबर को 2,569 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,030 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

--आईएएनएस

 

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]