businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होली से पहले हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 74,000 स्तर से ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in the green ahead of holi sensex above 74000 level 708592मुंबई । मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में फाइनेंशियल सर्विस और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई।

सुबह करीब 9.31 बजे, सेंसेक्स 61.17 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 74,090.93 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 2.15 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 22,472.65 पर था।

निफ्टी बैंक 113.10 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 48,169.75 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 49.80 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के बाद 48,436.80 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 62.90 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के बाद 14,981.45 पर था।

बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, भारतीय इक्विटी बाजारों के सपाट या थोड़े तेजी के साथ खुलने की उम्मीद थी, जैसा कि गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिलता है, जो शुरुआती कारोबार में 22,570 के आसपास कारोबार कर रहा था।

चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, "इससे वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू ट्रिगर्स की गैर मौजूदगी से प्रभावित सतर्क मार्केट सेंटीमेंट का पता चलता है। निवेशक बाजार की दिशा का पता लगाने के लिए ग्लोबल ट्रेंड्स, कच्चे तेल की कीमतों और संस्थागत प्रवाह पर बारीकी से नजर रखेंगे।"

इस बीच, सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, जोमैटो, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एसबीआई टॉप गेनर्स रहे। जबकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे।

विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा बाजार की गतिशीलता को देखते हुए ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नई डील शुरू करने से पहले क्रिटिकल लेवल पर प्राइस एक्शन की पुष्टि होने तक इंतजार करें।

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डॉव जोन्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,350.93 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़कर 5,599.30 पर और नैस्डैक 1.22 प्रतिशत चढ़कर 17,648.45 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में बैंकॉक, जापान, सोल और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि चीन और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 मार्च को 1,627.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,510.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

--आईएएनएस

 

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]