businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, फार्मा शेयरों में बिकवाली

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in red selling in pharma shares 703872मुंबई । वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में फार्मा और आईटी सेक्टरों में भारी बिकवाली देखी गई।

सुबह करीब 9.31 बजे, सेंसेक्स 271.06 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,696.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 88 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,857.30 पर था।

निफ्टी बैंक 243.90 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,843.40 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 384.55 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,366.90 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 74.75 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,093.70 पर था।

टेक्निकल फ्रंट पर, बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, 22800-22700 जोन के आसपास एक बेस बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जो फॉलिंग वेज पैटर्न की लोअर बाउंडरी से जुड़ी है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा, "हर 100-पॉइंट इंटरवल पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है, जिसमें 22600-22500 के प्रमुख लेवल हैं, जो फरवरी की शुरुआत में 127 प्रतिशत की वापसी के साथ मेल खाता है।"

उन्होंने कहा, "हालिया प्राइस एक्शन को देखते हुए, व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि वे बाय-ऑन-डिप्स अप्रोच जारी रखें।"

इस बीच, सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एमएंडएम, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर्स रहे। जबकि, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी और एसबीआई टॉप गेनर्स रहे।

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डाउ जोंस 0.02 प्रतिशत बढ़कर 44,556.34 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत बढ़कर 6,129.58 पर और नैस्डैक 0.07 प्रतिशत चढ़कर 20,041.26 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में, सोल और चीन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि बैंकॉक, जापान, जकार्ता और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

संस्थागत फ्रंट पर, पिछले नौ सत्रों में शुद्ध विक्रेता रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) खरीदार बने और 18 फरवरी को 4,786.56 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार 10वें सत्र के लिए अपनी खरीद का सिलसिला जारी रखा और उसी दिन 3,072.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

--आईएएनएस

 

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]