businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 22,850 स्तर से नीचे लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in red nifty slipped below 22850 level 703397मुंबई । मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई। अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए जा रहे आगामी रेसिप्रोकल ट्रेड टैरिफ की वजह से  निवेशक सतर्क बने हुए हैं।  

सुबह करीब 9.34 बजे सेंसेक्स 423.88 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,515.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 126.45 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,802.80 पर था।

निफ्टी बैंक 177.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,921.70 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 150.65 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,503.50 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 23.55 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,430.75 पर था।

विशेषज्ञों ने कहा कि वे 'प्राइस एक्शन' को स्विंग लो और 'फॉलिंग वेज' पैटर्न की निचली बाउंड्री दोनों को टेस्ट करते हुए देखते हैं, जो कि बाजार में बियरिश सेंटीमेंट की ओर इशारा करता है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण के अनुसार, "अगर कोई ब्रेकडाउन होता है, तो यह एक बड़ी बिकवाली को ट्रिगर कर सकता है, जिससे अस्थिरता बढ़ सकती है और परिसंपत्ति की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।"

उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी दृष्टिकोण से, 22800-22700 जोन (निचले बैंड) से नीचे कोई भी गिरावट निकट भविष्य में 22500-22400 के लिए नई गुंजाइश पैदा कर सकती है, जो कि सर्वकालिक उच्च स्तर से लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है।

इस बीच, सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, टाटा स्टील, इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स रहे। जबकि बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे।

पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,546.08 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,114.63 पर और नैस्डैक 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,026.77 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में जकार्ता, सोल और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि बैंकॉक, चीन और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार आठवें सत्र के लिए अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा और 14 फरवरी को 4,294.69 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने उसी दिन 4,363.87 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

--आईएएनएस

 

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]