businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,800 स्तर से नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in red nifty below 23800 level 682588मुंबई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में खुला है। शुरुआती कारोबार में प्राइवेट बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 487.69 अंक या 0.62 प्रतिशत फिसलने के बाद 78,187.49 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 177.90 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरने के बाद 23,705.55 पर कारोबार कर रहा है।



बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 335 शेयर हरे, जबकि 1948 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।



निफ्टी बैंक 36.60 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़ने के बाद के 51,194.40 पर है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 882.20 अंक या 1.60 प्रतिशत गिरने के बाद 54,375.30 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 372.85 अंक या 2.07 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद 17,618.75 पर है।



सेंसेक्स पैक में एम एंड एम, टाटा स्टील, मारुति, सन फार्मा, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स रहे। वहीं, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी टॉप गेनर्स रहे।



बाजार के जानकारों के अनुसार, "इस साल के बाजार की चाल की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि विभिन्न देशों और क्षेत्रों में बहुत अधिक भिन्नता है। अमेरिका, अब तक, एस एंड पी 500 में 26.17% वाईटीडी रिटर्न के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बाजार है। भारत अब निफ्टी में केवल 9.85% वाईटीडी रिटर्न के साथ खराब प्रदर्शन कर रहा है। यूरो जोन इंडेक्स स्टॉक्स 50 ने केवल 5.14% वाईटीडी रिटर्न दिया है। अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन और आय वृद्धि के बारे में उम्मीदें प्रदर्शन में इस भिन्नता के पीछे मुख्य कारक हैं।"



एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख अक्षय चिंचालकर के अनुसार, अब ध्यान निफ्टी के लिए 23,700 से 23,779 तक के महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र पर केंद्रित है।



एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता और बैंकाक को छोड़कर शंघाई, टोक्यो, सोल और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए थे।



विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 नवंबर को 3,024 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,854 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।





--आईएएनएस



 

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]