businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर एशियाई संकेतों के बीच लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in red amid weak asian cues 724736मुंबई । कमजोर एशियाई संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई। 
सुबह करीब 9.28 बजे, सेंसेक्स 747.69 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,428.76 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 204.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,797.05 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी बैंक 366.95 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,205.05 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4.65 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,062.60 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 36.60 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के बाद 17,744.40 पर था।
विश्लेषकों के अनुसार, तकनीकी रूप से, निफ्टी ने अपनी गति को पुनः प्राप्त कर लिया है, जो निर्णायक रूप से 24,500-25,000 के अपने कंसोलिडेशन जोन से बाहर निकल गया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में प्राइम रिसर्च के प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा, "तत्काल प्रतिरोध अब 25,207 पर देखा जा रहा है, जो 26,277 से 21,743 तक की पूरी गिरावट के 76.4 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट से प्राप्त हुआ है। नीचे की ओर, 24,800 निफ्टी के लिए तत्काल समर्थन प्रदान कर सकता है।"
फिबोनाची रिट्रेसमेंट एक टेक्निकल एनालिसिस टूल है जिसका इस्तेमाल बाजार में संभावित समर्थन और प्रतिरोध स्तरों को पहचानने के लिए किया जाता है।
विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार के इस फेज के दौरान एसआईपी प्रवाह की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि निवेशक पहले की तुलना में लंबी अवधि के लिए निवेशित बने हुए हैं। इससे बाजार को समर्थन मिलेगा।
इस बीच, सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एमएंडएम, एचसीएल टेक, इटरनल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे। केवल इंडसइंड बैंक टॉप गेनर था।
एशियाई बाजारों में बैंकॉक, सोल, चीन, हांगकांग और जापान लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। केवल जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहा था।
मेमोरियल डे के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहे। शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 256.02 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,603.07 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.19 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,802.82 पर बंद हुआ और नैस्डैक 188.53 अंक या 1.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,737.21 पर बंद हुआ।
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 26 मई को 135.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,745.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
--आईएएनएस
 

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]