businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

 मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार 

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened in red amid mixed global cues 717568मुंबई । मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। 
सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 221.03 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,895.46 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 75.55 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,253.40 पर था।
निफ्टी बैंक 152.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,217.45 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 36.70 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,004.40 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 10.85 अंक या 0.06 प्रतिशत चढ़कर 16,980.60 पर था।
बाजार के जानकारों के अनुसार, "निफ्टी ने 23 अप्रैल को लगातार सातवें दिन भी अपनी बढ़त बरकरार रखी और मजबूती के साथ बंद हुआ, हालांकि आज के सत्र में अस्थिरता बढ़ सकती है।"
मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "आरबीआई के उदार मुद्रास्फीति दृष्टिकोण, एफआईआई की रुचि, फेड की चिंताओं में कमी और यूएस-चीन ट्रेड सेंटीमेंट में सुधार के कारण बाजारों को समर्थन मिल सकता है। निफ्टी अपने 200-डीएमए (24,052) से ऊपर बुलिश बना हुआ है और इसका लक्ष्य 24,858 स्तर है। निवेशकों को 'बाय ऑन डिप्स' रणनीति पर खरीदारी की सलाह दी जाती है।"
इस बीच, सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एसबीआई टॉप गेनर्स रहे। जबकि, इटरनल, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे।
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डाउ जोंस 1.07 प्रतिशत बढ़कर 39,606.57 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.67 प्रतिशत बढ़कर 5,375.86 पर और नैस्डैक 2.50 प्रतिशत बढ़कर 16,708.05 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में, जापान और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि, सोल, हांगकांग, बैंकॉक और चीन लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 अप्रैल को 3,332.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,234.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
विश्लेषकों के अनुसार, पीएसयू बैंकिंग सेगमेंट में आगे सुधार के बाद बेहतर एंट्री के अवसर मिलने की उम्मीद है, जबकि रेलवे के शेयरों में तेजी आ रही है, लेकिन निर्णायक कदम उठाने से पहले स्पष्ट कंफर्मेशन का इंतजार करना होगा।
--आईएएनएस
 

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]