businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

 सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,000 स्तर के ऊपर कर रहा कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian stock market opened flat sensex trading above 84000 level 732871मुंबई । सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई।
 
सुबह करीब 9.27 बजे, सेंसेक्स 1.35 अंक बढ़कर 84,057.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 6.50 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 25,644.30 पर था।
विश्लेषकों के अनुसार, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव का कम होना, ब्रेंट क्रूड का 67 डॉलर पर आना और अमेरिका-चीन तथा अमेरिका-भारत के बीच व्यापार सौदों की संभावनाओं के साथ व्यापार के मोर्चे पर सकारात्मक घटनाक्रम की रिपोर्ट इक्विटी बाजारों के लिए अच्छा संकेत हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "हाल के दिनों में भारतीय बाजारों में तेजी के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरआईएल और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनमें संस्थानों द्वारा निवेश किया गया है।"
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 15.15 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 57,459.05 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 220.90 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,606.05 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 153.35 अंक या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 19,130.15 पर था।
इस बीच, सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे। जबकि, ट्रेंट, एसबीआई, एलएंडटी, इटरनल, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में कमजोरी एफआईआई प्रवाह को समर्थन दे रही है और खुदरा आशावादी रुख घरेलू फंडों में प्रवाह को समर्थन दे रहा है। इस बुल मार्केट में निवेश बनाए रखना समझदारी है, लेकिन हाई वैल्यूएशन पर नया निवेश करना जोखिम भरा होगा।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 27 जून को शुद्ध खरीदार रहे, जिन्होंने 1,397.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) विक्रेता बने रहे, जिन्होंने 588.93 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
एशियाई बाजारों में, चीन, बैंकॉक, जापान, सोल और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि केवल हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में, डॉव जोन्स 432.43 अंक या 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,819.27 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 32.05 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,173.07 पर बंद हुआ और नैस्डैक 105.55 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,273.46 पर बंद हुआ। 

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]