businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, आईटी शेयरों में बिकवाली

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market opened flat selling in it stocks 738868
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। सुबह 9:16 पर सेंसेक्स 50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 82,675 और निफ्टी 19 अंक की कमजोरी के साथ 25,200 पर था। 
बाजार पर दबाव बनाने का काम आईटी सेक्टर की ओर से किया जा रहा है। निफ्टी आईटी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, मीडिया,प्राइवेट बैंक और कमोडिटी लाल निशान में है।
वहीं, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और हेल्थकेयर में हरे निशान में कारोबार हो रहा है।
लार्जकैप की तरह स्मॉलकैप में भी करीब सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2 अंक की मामूली तेजी के साथ 18,895 पर था। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 127 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,201 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, इटरनल, सन फार्मा, भारती एयरटेल,टाटा स्टील, बीईएल और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका द्वारा कई देशों के साथ व्यापार समझौते करने से टैरिफ युद्धों से जुड़ी चिंताएं धीरे-धीरे दूर हो रही हैं। हालांकि इस वर्ष वैश्विक व्यापार प्रभावित हुआ है और वैश्विक वृद्धि लगभग 2.8 प्रतिशत पर धीमी रहेगी, फिर भी इक्विटी बाजार 2026 में व्यापार और वृद्धि में सुधार को धीरे-धीरे कम आंक रहे हैं। यह आशावाद वैश्विक इक्विटी बाजारों में वर्तमान मजबूत और तेजी के ट्रेंड को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा कि इंफोसिस के पहली तिमाही के अच्छे आंकड़े कमजोर आईटी इंडेक्स को सहारा दे सकते हैं। हालांकि, पूरा आईट सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेगा, इसकी संभावना कम है।
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार दूसरे दिन अपनी बिकवाली जारी रखी और 4,209 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने लगातार 13वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और इक्विटी में 4,358 करोड़ रुपए का निवेश किया।
--आईएएनएस
 

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]