businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 250 अंक फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closes in the red sensex slips 250 points 783805नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 250.48 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,627.69 और निफ्टी 57.95 अंक या 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,732.30 पर था।  
बाजार को संभालने का काम पीएसयू बैंकों ने किया। निफ्टी पीएसयू बैंक 0.78 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 0.76 प्रतिशत, निफ्टी आईटी 0.65 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज 0.36 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.35 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
दूसरी तरफ निफ्टी इन्फ्रा 1.14 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.09 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.89 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.62 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119.30 अंक या 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,597.80 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 102.50 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,295.80 पर था।
सेंसेक्स पैक में इटरनल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड गेनर्स थे। ट्रेंट, एलएंडटी, इंडिगो, मारुति सुजुकी, आईटीसी, बीईएल, एक्सिस बैंक, भारतीय एयरटेल, एचयूएल, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील लूजर्स थे।
बाजार के जानकारों ने कहा कि ईरान के साथ ट्रेड करने वाले देशों पर संभावित अमेरिकी टैरिफ को लेकर नई चिंताओं के कारण घरेलू इक्विटी में गिरावट आई, जिससे नए नियुक्त अमेरिकी राजदूत के ट्रेड डील पर पॉजिटिव बयानों से मिली शुरुआती उम्मीदें फीकी पड़ गईं।
उन्होंने आगे कहा कि रुपए की कमजोरी, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, ऊंचे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और लगातार एफआईआई आउटफ्लो के बीच निवेशकों का सेंटिमेंट सतर्क बना रहा। अच्छी बात यह है कि भारत का दिसंबर सीपीआई आरबीआई के टारगेट रेंज में रहा, जिससे भविष्य में रेट कट की उम्मीदें मजबूत हुईं। हालांकि, तीसरी तिमाही की आय सीजन धीमी शुरुआत के साथ शुरू हुआ, जिसमें एक प्रमुख आईटी कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। ज्यादातर सेक्टर्स में मुनाफावसूली देखी गई, हालांकि स्मॉल-कैप शेयरों में अच्छी बढ़त दिखी।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। शुरू में सुबह 9.20 बजे के आसपास 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 278 अंक या 0.33 प्रतिशत की उछाल के साथ 84,156 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी शुरुआती कारोबार में 82 अंक या 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,872 पर था।
--आईएएनएस
 

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]