businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 397 अंक उछला 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2026 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closes in the green after three consecutive sessions of decline sensex jumps 397 points 786051मुंबई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 397.74 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,307.37 और निफ्टी 132.40 अंक या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,289.90 पर बंद हुआ।  
बाजार में तेजी का नेतृत्व डिफेंस शेयर ने किया। इस कारण निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 2.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक 2.34 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 1.59 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.51 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 1.25 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
मुख्य इंडेक्स में केवल निफ्टी रियल्टी -0.74 प्रतिशत और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेब्लस -0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में बीईएल, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, एचयूएल, इंडिगो, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, ट्रेंट, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। इटरनल (जोमैटो), टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक लूजर्स थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 767.65 अंक या 1.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,191.30 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 126.05 अंक या 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,677.25 पर था।
व्यापक बाजार में भी तेजी का रुझान जारी रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 2,344 शेयर हरे निशान में, 849 शेयर लाल निशान में और 74 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
जानकारों ने कहा कि बाजार में तेजी आने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड और टैरिफ पर दिए गए सकारात्मक बयान थे। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी और एफआईआई की लगातार बिकवाली के कारण बाजार का सेंटीमेंट सर्तक बना हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें अमेरिका की जीडीपी की वृद्धि दर और महंगाई के डेटा पर होंगी।
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पिछले दिन के बंद 81,909.63 के मुकाबले 82,459.66 स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 25,344.15 पर खुला, जो पिछले दिन 25,157.50 स्तर पर बंद हुआ था।
--आईएएनएस
 

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]