businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock market closed in the green for the sixth consecutive day sensex rose by more than 1000 points 710811
मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान में बंद हुआ। यह लगातार छठा दिन था, जब शेयर बाजार में तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,078.87 अंक या 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,984.38 और निफ्टी 307.95 अंक या 1.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,658.35 पर था।  

बाजार की तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,111.40 अंक या 2.20 प्रतिशत चढ़कर 51,704.95 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक,मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे। टाइटन, इंडसइंड बैंक,जोमैटो, एमएंडएम, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस टॉप लूजर्स थे।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 673.30 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,524.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 178.75 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 16,363.70 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल आधार पर बैंकिंग के अलावा ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, इन्फ्रा और एनर्जी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। केवल कंजम्पशन इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,499 शेयर हरे निशान में, 1,639 शेयर लाल निशान में और 160 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार, रूपक दे का कहना है कि निफ्टी में तेजी का दौर जारी है और यह अपने रुकावट के स्तर 23,600 को पार कर बंद हुआ है। जब तक इंडेक्स 23,500 के ऊपर बना रहेगा, मजबूत स्थिति में है। अगर यह इस स्तर से नीचे आता है तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है।

शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह करीब 9:32 बजे, सेंसेक्स 414.98 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,320.49 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 137.80 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 23,488.20 पर था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 मार्च को लगातार दूसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 3,202.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

--आईएएनएस

 


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]