businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय हैंडीक्राफ्ट का निर्यात लगातार बढ़ रहा : पीयूष गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian handicraft exports rising steadily piyush goyal 531579नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि देश का हैंडीक्राफ्ट (हस्तशिल्प) निर्यात लगातार बढ़ रहा है और यह किसी भी मशीन से बने प्रोडक्ट्स से कहीं बेहतर है। एक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, जहां कारीगरों और हैंडलूम वर्कर्स को सम्मानित किया गया था, मंत्री ने कहा कि भारत 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के लिए तैयार है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के लिए देश की हस्तकला और हैंडलूम प्रोडक्टस की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के पर्याप्त अवसर होंगे, जो ग्रुप से संबंधित विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए देश का दौरा करेंगे।

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सभी विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को उपहार में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद देना पसंद करते हैं, जिनसे वह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मिलते हैं।

गोयल ने कहा कि भारतीय हस्तनिर्मित उत्पाद आत्मनिर्भर भारत का एक आदर्श उदाहरण हैं और सभी कारीगर भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को सर्व समावेशी समाज बनाने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है।

--आईएएनएस

[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]