आशावाद: भारतीय कंपनियों में 3 महीने में होंगी जबरदस्त नियुक्तियां
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2014 | 

नई दिल्ली। भारतीय कंपनियों ने अगले तीन महीने में विश्वभर में जबरदस्त नियुक्तियों की योजना बनाई है। मंगलवार को जारी मैनपावर एंप्लायमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक एक स्थायी सरकार बनने के साथ कारोबारी धारणा में सुधार की उम्मीद में कई क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधियों में तेजी आ रही है।
सर्वेक्षण में 5,389 नियोक्ताओं में से ज्यादातर ने जुलाई-सितंबर अवधि में आRामक ढंग से नियुक्ति की योजना बनाई है। नियुक्ति परिदृश्य पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले अगले तीन महीने 46 प्रतिशत अधिक रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है, नियोक्ताओं द्वारा विश्व में सबसे मजबूत नियुक्ति की योजनाएं भारत, ताइवान, तुर्की, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के लिए हैं।
वहीं सबसे कमजोर नियुक्ति योजनाएं इटली, बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड में नियोक्ताओं की हैं। मानव संसाधन सेवा प्रदाता मैनपावर के मुताबिक, लोक प्रशासन व शिक्षा क्षेत्र के नियोक्ता नियुक्ति योजनाओं को लेकर सबसे अधिक आशावादी हैं जबकि दूसरे नंबर पर थोक व खुदरा व्यापार क्षेत्र के नियोक्ता आते हैं।