businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


भारत शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर, दूसरे उभरते बाजार अपने पीक से 30 प्रतिशत दूर

Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 india stock market at the highest level other emerging markets are 30 percent away from their peak 571557नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि दूसरे उभरते बाजार अपने उच्चतम स्तर से 30 फीसदी दूर हैं।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा, यह काफी हद तक मजबूत एफपीआई इक्विटी प्रवाह, एमएफ इक्विटी प्रवाह में तेजी, कच्चे तेल में नरमी, मानसून की तेज प्रगति, मांग में तेजी, ग्रामीण और पूंजीगत व्यय चक्र में सुधार और कॉर्पोरेट आय में संभावित वृद्धि का नतीजा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य उभरते बाजारों के विपरीत, भारत अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर है, जहां लगभग सभी क्षेत्रों के सूचकांक अपने पीक पर पहुंच गए हैं।

वैश्विक इक्विटी के सापेक्ष भारत में औसत मूल्य से ऊपर और प्रीमियम स्तर पर व्यापार हो रहा है। मिड-कैप अब औसत प्रीमियम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, जिसे भारत में विशेष रूप से वित्तीय सेवाओं, औद्योगिक और ऑटो क्षेत्रों में एफपीआई इक्विटी प्रवाह में बढ़ोतरी से मदद मिली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वस्थ मांग के साथ-साथ मार्जिन में बढ़ोतरी से वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में आय बढ़ेगी।

अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी आय की रिपोर्ट करने की संभावना है। तेल और गैस और सीमेंट के लिए अच्छी सकारात्मक आय की संभावना है। हालांकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल और एग्रोकेमिकल में आय में गिरावट की संभावना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण सुधार के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। हमारी ऑन-ग्राउंड बातचीत से पता चलता है कि ग्रामीण बाजारों में सुधार देखा जा रहा है और चुनिंदा एफएमसीजी कंपनियों में शहरी बाजारों से पहले ग्रामीण विकास देखा जा रहा है। हमारे आर्थिक संकेतक भी ग्रामीण खपत में तेजी के संकेत देते हैं।

पिछले अल नीनो वर्षों के हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि सकारात्मक हिंद महासागर डाइपोल और नकारात्मक यूरेशियन बर्फ कवर के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य हो सकता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून उल्लेखनीय प्रगति दिखा रहा है, जिससे खरीफ की बुआई में तेजी आ रही है।

(आईएएनएस)


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]