businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में 8 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india spice exports grow 8 percent in april december 2015 27363नई दिल्ली। देश का मसाला निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2015 में साल-दर-साल आधार पर रुपये मूल्य में आठ फीसदी और डॉलर मूल्य में दो फीसदी बढक़र 11,453.99 करोड़ रुपये (177.086 करोड़ डॉलर) का रहा। यह जानकारी गुरुवार को स्पाइसेस बोर्ड ने दी।

स्पाइसेस बोर्ड भारत ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘देश ने 2015-16 के लिए लक्षित 14,014 करोड़ रुपये (226 करोड़ डॉलर) का प्रथम नौ महीने में 82 फीसदी निर्यात लक्ष्य हासिल कर लिया है।’’

आलोच्य अवधि में 6,03,885 टन मसाले और मसाला उत्पादों का निर्यात किया गया।

स्पाइसेस बोर्ड भारत के अध्यक्ष ए. जयतिलक ने कहा, ‘‘भारतीय मसालों की विदेशों में काफी अधिक मांग बनी हुई है। निर्यातित मसालों की मात्रा में हालांकि छह फीसदी गिरावट रही है।’’
(IANS)