businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाहर से धन पाने वाले देशों मे शीर्ष पर भारत

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india is top which most money receiving countriesवाशिंगटन। विदेश में काम करने वाले भारतीयों ने पिछले साल 70 अरब डॉलर की भारी भरकम राशि स्वदेश भेजी और भारत दूसरे देशों से सबसे अधिक धन (रेमिटेंस) पाने वाले देशों में पहले नंबर पर रहा। विश्व बैंक ने माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ के नवीनतम अंक में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार विकासशील देशों के अंतरराष्ट्रीय आव्रजकों द्वारा इस साल (2014) अपने गृह देशों को 436 अरब डॉलर का रेमिटेंस भेजे जाने की अपेक्षा है।

 इसके अनुसार साल 2013 में कुल वैश्विक रेमिटेंस 542 अरब डॉलर रहा। इसके 2014 में 581 अरब डॉलर तथा 2016 में 681 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। इसके अनुसार रेमिटेंस प्रवाह के लिहाज से भारत पहले स्थान पर है जिसे 2013 में इस मद में 70 अरब डॉलर मिले। इसके बाद चीन को 60 अरब डॉलर तथा फिलीपीन को 25 अरब डॉलर मिले। भारत को 2012 में इस मद में 69 अरब डॉलर की राशि मिली थी।