businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत सिर्फ हेल्थ केयर का विस्तार नहीं कर रहा, बल्कि भविष्य को भी नया आकार दे रहा हैः उपासना कामिनेनी कोनीडेला

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india is not just expanding healthcare but also shaping the future upasana kamineni konidela 703640बोस्टन (अमेरिका)। मशहूर उद्यमी और हेल्थकेयर विज़नरी उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने प्रतिष्ठित हार्वर्ड इंडिया बिजनेस फोरम 2025 में हिस्सा लिया। इस मंच पर उन्होंने भारत की हेल्थकेयर इनोवेशन को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और भारत को एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित किया। अपने प्रभावशाली भाषण में, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), समग्र स्वास्थ्य देखभाल (होलिस्टिक वेलनेस), और डिजिटल इनोवेशन जैसी भारत की महत्वपूर्ण ताकतों पर रोशनी डाली, जो दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक हेल्थकेयर मॉडल बना रही हैं। 
उन्होंने अपने मुख्य भाषण में कहा, "भारत की सबसे बड़ी ताकत इसकी विशालता (स्केल) है। AI-पावर्ड हेल्थकेयर और हमारी प्राचीन स्वास्थ्य परंपराओं के साथ, हम सिर्फ भारत की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे—हम दुनिया के लिए समाधान तैयार कर रहे हैं।" 
उन्होंने AI और बिग डेटा के जरिए हेल्थकेयर में हो रहे बदलावों पर जोर दिया, जिसमें भारत के विशाल रोगी डेटा का उपयोग रीयल-टाइम डायग्नोस्टिक्स और भविष्यवाणी आधारित इलाज (प्रेडिक्टिव केयर) के लिए किया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य परिणामों में सुधार हो रहा है। उनका फोकस इस बात पर भी था कि इलाज से आगे बढ़कर बीमारियों को रोकने पर ध्यान दिया जाए, खासकर क्रॉनिक डिजीज और मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ) के मामले में। 
उपासना ने इस बात को भी रेखांकित किया कि डिजिटल हेल्थ, UPI-पेमेंट सिस्टम, और टेलीमेडिसिन जैसी सुविधाएं देश के दूर-दराज के क्षेत्रों तक उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में मदद कर रही हैं। उन्होंने बताया कि क्यों ग्लोबल इन्वेस्टर्स भारत को हेल्थ-टेक और वेलनेस का अगला बड़ा हब मान रहे हैं। अपने आत्मविश्वासी और प्रभावशाली अंदाज में, उपासना कस्टम डिओर सूट में नजर आईं, जो न सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट था, बल्कि भारत की ताकत, नेतृत्व और इनोवेशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता था। 
उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा, "भविष्य सिर्फ अस्पताल बनाने का नहीं है—बल्कि लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत ही न पड़े, इसका इंतजाम करने का है। भारत पूरी दुनिया के लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार कर रहा है।" URLife की प्रमुख और अपोलो हॉस्पिटल्स की इनोवेशन रणनीति में अहम भूमिका निभाने वाली उपासना कामिनेनी कोनीडेला ने स्पष्ट किया कि भारत अब केवल हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर नहीं, बल्कि हेल्थकेयर इनोवेशन पावरहाउस बन रहा है। अपने दमदार व्यक्तित्व और प्रेरणादायक संदेश के साथ, उपासना ने न केवल भारत की हेल्थकेयर नेतृत्व क्षमता को उजागर किया, बल्कि अपने साहसिक दृष्टिकोण से इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई। - खासखबर नेटवर्क

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]