businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में बीते 10 वर्षों में हुआ 667 अरब डॉलर का विदेशी निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 india has received foreign investment of $667 billion in the last 10 years 672570नई दिल्ली, । भारत में 2014-2024 के बीच कुल 667.4 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है। इससे पहले के दशक (2004-2014) के मुकाबले एफडीआई में 119 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई।  

यह निवेश देश के सभी राज्यों और 57 सेक्टर में आया है। इसने विभिन्न इंडस्ट्री के विकास में अहम भूमिका निभाई है।

बीते कुछ वर्षों में सरकार की ओर से एफडीआई को देश में आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मौजूद समय में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सेक्टर को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर ऑटोमेटिक रूट से 100 प्रतिशत एफडीआई के लिए खुले हैं।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2014-2024 के बीच संचयी रूप से 165 अरब डॉलर का एफडीआई आया है। इसमें 2004-2014 के आंकड़े 97.7 अरब डॉलर के मुकाबले 69 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

भारत में लगातार विदेशी निवेश बढ़ता जा रहा है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 23 में 71 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 24 में 70 अरब डॉलर का विदेशी निवेश भारत आया था।

इससे पहले उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप भाटिया ने कहा था कि सरकार अधिक श्रम और स्किल की मांग वाली इंडस्ट्री को प्राथमिकता दे रही है, जिससे एफडीआई आने वाले वर्षों में 100 अरब डॉलर के आंकड़े को छू सके।

भाटिया ने आगे कहा कि अनुपालन को कम करने के लिए संबंधित विभागों से बातचीत की जा रही है। डीपीआईआईटी की ओर से 100 ऐसे अनुपालन के मुद्दों को पहचाना गया है जिसे समाप्त करने का आवश्यकता है। इससे प्रोसेस पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगा।

आगे कहा कि सरकार लगातार व्यापार को आसान बनाने की दिशा में काम कर रही है। अब तक 42,000 से ज्यादा अनुपालन की आवश्यकताओं को खत्म किया जा चुका है, जिससे इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ है।

--आईएएनएस

 

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]