businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर गिरकर 561.046 अरब डॉलर हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 india forex reserves fall by $3 bn to $561046 bn 524635मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 26 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.007 अरब डॉलर गिरकर 561.046 अरब डॉलर हो गया।

भंडार में गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा एसेट्स (एफसीए) में गिरावट थी।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 2.571 अरब डॉलर गिरकर 498.645 अरब डॉलर रह गया।

आंकड़ों से पता चला है कि सोने का भंडार 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर रह गया है।

स्पेशल ड्रॉयिंग राइट्स (एसडीआर) 15.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.832 अरब डॉलर रह गया।

जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है, आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी समीक्षाधीन सप्ताह में 1 करोड़ डॉलर घटकर 4.926 अरब डॉलर हो गई।

--आईएएनएस

[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]