businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'वेव्स बाजार' के उद्घाटन संस्करण में 1,000 करोड़ रुपए के सौदे होंगे : केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 inaugural edition of waves bazaar will see deals worth rs 1000 crore centre 719749मुंबई। वेव्स बाजार के उद्घाटन संस्करण में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक के बिजनेस सौदे हो सकते हैं। यह जानकारी सरकार की ओर से दी गई।  

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान में कहा, "वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में 800 करोड़ रुपए के सौदे हुए हैं। यह सौदे फिल्म, म्यूजिक, रेडियो, वीएफएक्स और एनिमेशन सेक्टर्स में हुए हैं।"

यह आयोजन शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ, जिसने क्रिएटिव इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में अपनी पहचान बनाई।

बाजार का एक मुख्य आकर्षण क्रेता-विक्रेता बाजार था, जिसमें 3,000 से अधिक बी2बी बैठकें हुईं और 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई है और आने वाले दिनों में और सौदे होने की उम्मीद है।

80 सीटों वाले इस आयोजन स्थल पर चयनित फिल्मों की चुनिंदा स्क्रीनिंग ने उत्साहपूर्ण प्रतिक्रियाएं और सराहना प्राप्त की। बाजार ने उभरते हुए रचनाकारों को खरीदारों और सहयोगियों के वैश्विक नेटवर्क के सामने अपने आईपी को पेश करने में भी मदद की, जिससे वैश्विक खरीदारों की रुचि पैदा हुई और नई साझेदारियों को बढ़ावा मिला।

इस आयोजन की एक बड़ी उपलब्धि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ना है। वेव्स से प्रेरित होकर पेट्रिना डी’रोज़ारियो के नेतृत्व में फिल्म इंडिया स्क्रीन कलेक्टिव और स्क्रीन कैंटरबरी एनजेड ने न्यूजीलैंड में पहली बार भारतीय फिल्म महोत्सव शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव की घोषणा की।

भारत-रूस सहयोग को बढ़ाते हुए ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के सीईओ तुषार कुमार और गैजप्रोम मीडिया के सीईओ अलेक्जेंडर झारोव ने रूस और भारत में क्रॉस-कल्चर फेस्टिवल में सहयोग करने और हास्य एवं संगीत कार्यक्रमों को को-प्रोड्यूस करने के लिए संभावित समझौता ज्ञापन पर प्रारंभिक बातचीत शुरू कर दी है।

प्राइम वीडियो और सीजे ईएनएम मल्टी-ईयर साझेदारी का ऐलान वेव्स बाजार की मुख्य घोषणाओं में से एक थी। इसे वैश्विक स्तर पर प्रीमियम कोरियाई कंटेंट वितरित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा जा रहा है।

जून 2025 में ‘हेड ओवर हील्स’ के साथ इसके लॉन्च की उम्मीद है, इस सौदे में 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग शामिल है, जिसमें 28 सबटाइटल भाषाएं और 11 डब संस्करण शामिल हैं।

सरकार ने कहा कि धमाकेदार शुरुआत के साथ 'वेव्स बाजार' ने न केवल क्रिएटिव साझेदारी के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में खुद को स्थापित किया है, बल्कि क्रॉस-बॉर्डर कहानी कहने और इंडस्ट्री में बदलाव के एक नए युग के लिए मंच भी तैयार किया है।
--आईएएनएस

[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]