businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर; सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2024 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 impact of global selling on domestic market sensex nifty fall 624434नई दिल्ली । जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने सोमवार को कहा कि दरों में कटौती पर अनिश्चितता के कारण वैश्विक बाजारों में जारी बिकवाली ने भारतीय घरेलू बाजार के सेंटीमेंट्स को प्रभावित किया। सोमवार को निफ्टी 160.90 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 22,332.65 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 616.75 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,502.64 पर बंद हुआ।

नायर ने कहा, उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल डेटा और मंगलवार को अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा जारी होने से पहले निवेशकों ने सावधानी बरती।

उन्होंने कहा कि वैलुएशन संबंधी चिंताओं के कारण व्यापक बाजार ने अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा, जबकि निवेशक सोने जैसी सुरक्षित-संपत्ति को शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को फिर से संतुलित किया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

रुझान तेजी का बना हुआ है, लेकिन फिलहाल बाजार में करेक्शन हो रहा है। निफ्टी में और गिरावट हो सकती है, जिससे संभवतः यह 22,200-22,250 के रेंज में रहेगा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में मंदी रही, जिससे गिरावट का संकेत मिला।

बैंक इंडेक्स के लिए तत्काल समर्थन 47,000-46,800 के स्तर पर है, और इस सीमा के नीचे बिक्री दबाव को बढ़ा सकती है। ऑल टाइम हाई की ओर जाने के लिए इंडेक्स को 47,700 अंक को पार करना होगा।

--आईएएनएस

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]