businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक संकेतों का असर, सेंसेक्स 81,748 पर लाल निशान में बंद

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 impact of global cues sensex closed in red at 81748 690081मुंबई । मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी के मेटल, आईटी, कमोडिटीज, एनर्जी, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 पर बंद हुआ और निफ्टी 100.05 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 पर बंद हुआ।  

जानकारों ने कहा कि शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि रियल्टी क्षेत्र ने बढ़ती मांग और 2025 में संभावित ब्याज दरों में कटौती चक्र की उम्मीद में बेहतर प्रदर्शन किया। विनिर्माण और सेवा पीएमआई में वृद्धि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही की आय में सकारात्मक बदलाव का संकेत देती है, जो वित्त वर्ष 2025 की आय में और गिरावट को सीमित कर सकती है।

उन्होंने कहा, "अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड पर बढ़ती यील्ड और डॉलर में मजबूती के कारण निवेशक आगामी अमेरिकी फेड पॉलिसी और 2025 की दरों के लिए इसकी टिप्पणियों पर नजर बनाए हुए हैं।"

निफ्टी बैंक 2.45 अंक गिरावट के साथ 53,581.35 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 451.50 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,443 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 123.75 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,531.05 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,338 शेयर हरे और 1,802 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी के ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, रियलिटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई।

सेंसेक्स पैक में टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया टॉप लूजर्स थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एमएंडएम और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। बाजार फिलहाल 17-18 दिसंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का इंतजार कर रहा है।

डॉलर के मजबूत होने और 106.50 डॉलर के स्तर से ऊपर बने रहने के कारण रुपए 84.87 पर कारोबार कर रहा है। जानकारों का कहना है कि इन घटनाक्रमों के बीच रुपए का कारोबार 84.75 और 85.00 के बीच रहने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

 

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]