businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बाज़ारों पर प्रतिकूल परिस्थितियों का असर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 impact of adverse conditions on indian markets 580335नई दिल्ली। वैश्विक और घरेलू स्तर पर मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियां हैं, जो निकट भविष्य में बाजार को प्रभावित कर सकती हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियां डॉलर सूचकांक के 103.23 पर बढ़ने और अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी से पैदा हुई हैं।

नतीजतन, एफआईआई बिकवाली कर रहे हैं, जिससे अगस्त में उनकी नकदी बाजार में बिक्री का आंकड़ा 15 अगस्त तक 9,867 करोड़ रुपये हो गया।

उन्होंने कहा, घरेलू स्तर पर प्रमुख बाधा बढ़ती मुद्रास्फीति है।

जुलाई सीपीआई मुद्रास्फीति 7.44 प्रतिशत पर आ गई, जो अनुमान से 1 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति को 5.6 प्रतिशत तक लाना होगा। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में ही दर में कोई कटौती संभव है।

बैंकिंग क्षेत्र, जो निफ्टी के लिए दबाव में रहा है, को निकट भविष्य में अधिक नुकसान का अनुभव करने की संभावना है। लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए, सुधार एक अवसर हो सकता है क्योंकि सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मूल्यांकन ठीक ठाक है।

फार्मास्यूटिकल्स और आईटी जैसे रक्षात्मक उत्पाद निकट अवधि में अपेक्षाकृत सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा, रुपया कमजोर हो जाएगा।

बुधवार सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 65,321 अंक पर था।



(आईएएनएस)
 

 

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]