आइकिया ने गुलाबी शहर जयपुर में ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की
Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2025 | 
जयपुर। दुनिया के सबसे पसंदीदा 82 साल पुराने स्वीडिश होम फर्निशिंग रिटेलर, आइकिया ने उत्तर भारत के अपने बेहद प्रतीक्षित मार्केट में प्रवेश किया है। इस पहल के अंतर्गत दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ आगरा, प्रयागराज (इलाहाबाद), अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, लुधियाना और वाराणसी समेत 9 शहरों में ऑनलाइन डिलीवरी की शुरुआत होगी। 1 मार्च से, इन इलाकों के ग्राहक आइकिया ऐप वेबसाइट तथा फोन के जरिए उपलब्ध खरीद सहायता का उपयोग करके 7000 से अधिक उत्पाद और समाधान आसानी से देख और खरीद सकेंगे।
जयपुर के घर अपनी पारंपरिक खूबसूरती और आधुनिक सुविधाओं के संतुलन के लिए जाने जाते हैं। अब यहाँ के लोग स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशंस, शानदार फर्नीचर और आधुनिक डिज़ाइन्स का फायदा उठा सकते हैं, जो उनकी जीवनशैली को और बेहतर बनाएँगे।
ग्राहक न सिर्फ आइकिया के फर्नीचर को असेंबल करने के बेहद आइकॉनिक डीआईवाय तरीके का आनंद उठाएँगे, बल्कि घर को सजाने में होम फर्निशिंग में ब्रांड की विशेषज्ञता का फायदा भी उठा सकेंगे। उन्हें दूर से ही घर की योजना बनाने, इंटीरियर डिज़ाइन सेवाओं और आसानी से फर्नीचर जोड़ने और लगाने में मदद मिलेगी।
आइकिया इंडिया की सीईओ और चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर सुज़ैन पल्वरर ने कहा, " हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोलने के बाद से हमें उत्तर भारत से निरंतर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमारे बी2बी चैनल्स के माध्यम से इन शहरों से सैकड़ों ऑर्डर आ रहे हैं, हमें लगातार ऑनलाइन सर्च किया जा रहा है, ऐप डाउनलोड किए जा रहे हैं, और सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं।
हमारी भारत की कहानी में यह एक खाली जगह थी। अब, हमारी बारी है कि हम भी प्यार लौटाएँ और हम आइकिया को उत्तर भारत में लॉन्च करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जैसे हम देश में अपने ओमनी-चैनल विकास को मजबूत करना जारी रखते हैं, दिल्ली एनसीआर और अन्य मार्केट्स में यह लॉन्च हमारे भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत नींव साबित होगा।"
- खासखबर नेटवर्क
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]