businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IIHMR यूनिवर्सिटी और IIHMR फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर किया बिजनेस बाज़ीगर इवेंट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iihmr university and iihmr foundation organized business baazigar event on national startup day 699059
जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘बिजनेस बाज़ीगर’ का आयोजन किया। यह आयोजन कुल मिलाकर उद्यमशीलता के साथ-साथ इनोवेशन का उत्सव था। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे रचनात्मकता और व्यापार की ऊर्जा से भरा एक जीवंत वातावरण बना। 
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 15 अनोखे स्टॉल थे, जो प्रतिभाशाली छात्र उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए थे। इन स्टॉल्स में हस्तनिर्मित शिल्प से लेकर नवीनतम सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जो प्रतिभागियों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता की सोच को दर्शाता है। यह आयोजन उभरते उद्यमियों के लिए अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित हुआ। 
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने स्टॉल्स का दौरा किया और छात्रों को उद्यमशीलता के प्रयासों की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा, उद्यमशीलता आर्थिक विकास की रीढ़ है, और बिजनेस बाज़ीगर जैसे कार्यक्रम युवा दिमागों में इनोवेशन की चिंगारी को प्रज्वलित करते हैं। देखा जाए तो ये युवा मस्तिष्क सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ मिशन को साकार करने की दिशा में हमारे मार्गदर्शक हैं।’ इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उद्यमशीलता को अपनाने के लिए प्रेरित करना और सहयोग और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना था। 
‘बिजनेस बाज़ीगर’ जैसे आयोजन दरअसल स्टार्टअप्स का समर्थन करने और अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स को तैयार करने की आईआईएचएमआर की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस उत्सव का समापन जोशीले संवादों, उपयोगी नेटवर्किंग के अवसरों और उद्यमशीलता की भावना के साथ हुआ। 
प्रतिभागी और उपस्थित लोग प्रेरित और अपने उद्यमशीलता के सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित होकर लौटे, जिससे यह दिन विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर एक स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण इवेंट बन गया। - खासखबर नेटवर्क

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]