businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉन्च किया ऐस फीचर स्मार्ट म्यूचुअल फंड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idfc first bank launches ace feature smart mutual fund on mobile banking app 710044मुंबई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने प्रीमियम मोबाइल बैंकिंग ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है। 'ऐस' नाम का यह फीचर निवेशकों को सही म्यूचुअल फंड चुनने में मदद करने के लिए जरूरी जानकारियाँ और आसान टूल्स प्रदान करता है। साथ ही, यह फीचर यूज़र्स को 'डिजिटल डीआईवाई इन्वेस्टिंग' (खुद से निवेश करने) के लिए सक्षम बनाने पर जोर देता है। 
ऐस फीचर के ज़रिए यूज़र्स भारत के 2,500 से अधिक म्यूचुअल फंड्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वे इक्विटी, डेट, टैक्स-सेविंग, हाइब्रिड और इंडेक्स फंड्स जैसी अलग-अलग कैटेगरीज़ में जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से सही फंड चुन सकते हैं और एक बेहतर पोर्टफोलियो बना सकते हैं। 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक किसी भी फंड की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं, जिसमें पिछले 1, 3 और 5 साल की परफॉर्मेंस, होल्डिंग पैटर्न (सेक्टर, कंपनियाँ और मार्केट कैप के अनुसार) और एक्सपर्ट रेटिंग्स (मॉर्निंगस्टार रेटिंग) शामिल हैं। यह फीचर निवेशकों को एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है, जहाँ उन्हें फंड से जुड़ी सार्वजनिक जानकारी, एक्सपर्ट इनसाइट्स और आसान निवेश प्रक्रिया, सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाता है। 
2,500 से अधिक म्यूचुअल फंड्स में से सही कैसे चुनें? ऐस फीचर इसे आसान बनाता है और साथ ही जरूरी जानकारी देकर आपको सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले फंड्स चुनने में मदद करता है। आपके म्यूचुअल फंड ने किन कंपनियों और सेक्टर्स में निवेश किया है? सिर्फ एक क्लिक में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 'सीनियर सिटिज़न असिस्टेंस स्पेशल' फीचर सुरक्षित निवेश के लिए कम जोखिम वाले 'कंज़र्वेटिव' फंड्स स्वचालित रूप से चुनता है। 
सीनियर सिटिज़न चाहें तो अपने हिसाब से दूसरे फंड्स भी चुन सकते हैं। जीवन के अहम् पड़ावों, जैसे- रिटायरमेंट, शादी आदि के लिए लक्ष्य आधारित निवेश। स्मार्ट टूल्स की मदद से सही म्यूचुअल फंड चुनें। अब ग्राहक ई-सीएएस (इलेक्ट्रॉनिक कंसॉलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट) सर्विस के ज़रिए अपने बाहरी म्यूचुअल फंड्स को भी लिंक कर सकते हैं। इससे बिना अलग-अलग ऐप्स पर स्विच किए, सभी म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को एक ही जगह देखा जा सकता है। 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के डिजिटल बैंकिंग के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, आशीष अंचलिया ने कहा, "हम जानते हैं कि निवेश करना कई लोगों के लिए मुश्किल लग सकता है, खासकर जब 2,500 से ज्यादा म्यूचुअल फंड्स में से सही विकल्प चुनना हो। इसलिए, हमने ऐसे टूल्स और इनसाइट्स के साथ ‘ऐस’ फीचर पेश किया है, जो एक ही जगह पर तमाम जरूरी जानकारियाँ प्रदान करता है। महज़ कुछ ही टैप्स में, आप आत्मविश्वास के साथ सही फंड चुन सकते हैं और आसानी से निवेश कर सकते हैं।" 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप प्ले स्टोर पर भारत में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला बैंकिंग ऐप है। इसे 4.9 रेटिंग प्राप्त है और फॉरेस्टर (द फॉरेस्टर डिजिटल एक्सपीरियंस रिव्य-टीएम: इंडियन मोबाइल बैंकिंग ऐप, क्यू3 2024) ने भी इसे #1 बैंकिंग ऐप का दर्जा दिया है। - खासखबर नेटवर्क

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]