businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया जीवन बीमा उद्योग का पहला हेल्थ प्रोडक्ट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 icici prudential life launches life insurance industry first health product for women 693181मुंबई। आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस ने 'आईसीआईसीआई प्रू विश' नामक नया हेल्थ प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है। यह जीवन बीमा उद्योग का पहला ऐसा प्रोडक्ट है। 
आईसीआईसीआई प्रू विश गंभीर बीमारियों, जैसे- स्तन, गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और हृदय रोगों के निदान पर तुरंत 100% तक का कवरेज प्रदान करता है। इस पॉलिसी की एक खासियत यह है कि इसका प्रीमियम 30 साल तक एक समान रहता है, जिससे ग्राहकों को अपने खर्चों की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलती है। 
इसके अलावा, ग्राहक को 'प्रीमियम हॉलिडे' का विकल्प भी मिलता है, यानी वे किसी भी समय 12 महीने के लिए प्रीमियम भुगतान से छूट ले सकते हैं। इस प्रोडक्ट में ग्राहकों को मातृत्व से जुड़ी जटिलताओं और नवजात शिशुओं की जन्मजात बीमारियों से संबंधित कवर लेने का विकल्प भी मिलता है। 
आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस के चीफ प्रोडक्ट एंड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, अमित पाल्टा ने कहा, "आईसीआईसीआई प्रू विश जीवन बीमा उद्योग का पहला हेल्थ प्रोडक्ट है, जिसे खासतौर पर महिलाओं की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। गंभीर बीमारी के निदान पर एकमुश्त भुगतान उन्हें ऐसी कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए वित्तीय शक्ति प्रदान करता है।" 
उन्होंने आगे कहा, "यह प्रोडक्ट 30 साल की प्रीमियम गारंटी देता है। इसके अलावा, इस प्रोडक्ट को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कुछ चिकित्सा स्थितियों के लिए ग्राहक कई बार क्लेम कर सकते हैं। अतिरिक्त भुगतान ग्राहकों को पुनर्वास की लागत को वहन करने में मददगार साबित हो सकता है।" - खास खबर नेटवर्क

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]