businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीसी बाजार में एचपी इंक सबसे आगे

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hp inc tops in pc market 217998नई दिल्ली। साल 2017 की पहली तिमाही में देश में पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 8.5 फीसदी की तेजी देखी गई। इस दौरान कुल 21.6 लाख पीसी की बिक्री हुई, जिसमें एचपी इंक की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 29.5 फीसदी रही।

मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी की तिमाही पर्सनल डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि समीक्षाधीन अवधि में तिमाही आधार पर देश में पीसी की बिक्री में 12.5 फीसदी की तेजी आई है।

आईडीसी इंडिया के सह-शोध प्रबंधक (क्लाइंट डिवाइस) मनीष यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘नोटबंदी सुधार के बाद ग्राहकों द्वारा खर्च में तेजी लौटी, जिससे पीसी की मांग में भी इजाफा देखने को मिला।’’

समीक्षाधीन तिमाही में उपभोक्ता पीसी बाजार में कुल 10.5 लाख पीसी की बिक्री हुई, जिसकी वृद्धि दर 14.5 फीसदी रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह वृद्धि दर 19.4 फीसदी थी।

वहीं, इस दौरान वाणिज्यिक पीसी बाजार में रिकार्ड 11.1 लाख पीसी की बिक्री हुई।

आईडीसी इंडिया के शोध प्रबंधक (क्लाइंट डिवाइस) संजीव शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता को लेकर अनिश्चितताओं के बावजूद आर्थिक विकास और विकास की संभावना को लेकर वाणिज्यिक खर्च आशावादी रहा है।’’

डेल 22.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रही, जबकि लेनोवो 17.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर रही। (आईएएनएस)

[@ आदमियों की इन 5 आदतों से घुटती हैं महिलाएं ]


[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]