businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त की मेजबानी कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं :  गौतम अदाणी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 honoured to host british high commissioner in india gautam adani 661427अहमदाबाद । अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोमवार को कहा कि वह भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन की मेजबानी कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य पर उच्चायुक्त कैमरन के विचार स्पष्ट और आकर्षक हैं।"

गौतम अदाणी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में, ब्रिटिश उच्चायुक्त के साथ हुई बैठक की जानकारी दी।

अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा,"हमेशा बदल रहे और विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य पर उनकी तीखी व व्यावहारिक राय आकर्षक है। उन्हें यूके के प्रमुख विश्वविद्यालयों के लिए निर्धारित चेवनिंग-अदाणी एआई छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेताओं के दूसरे बैच के साथ जुड़ते देखना भी प्रेरणादायक है।"

गौतम अदाणी ने कहा, "अदाणी समूह इन होनहारों की मदद कर रोमांचित है, क्योंकि वे भारत और यूके दोनों के लिए एआई के उपयोग को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।"

इसके पहले मई में अदाणी समूह के अध्यक्ष ने कैमरन से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी थी।

एक्स पर किए एक पोस्ट में गौतम अदाणी ने कहा कि "इराक और अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में उनके कार्यकाल के दौरान साइबर सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा के भविष्य और अन्य अनेेक विषयों के बारे में जानना रोमांचक है।"

उन्होंने कहा, "हम भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"

एलेक्स एलिस के बाद भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त कैमरन देश में ब्रिटेन की पहली महिला दूत हैं।

अदाणी समूह भारत के आवेदकों के लिए पांच पुरस्कार प्रदान कर रहा है, जो प्रतिष्ठित यूके द्वितीय श्रेणी के ऑनर्स डिग्री के बराबर शेवनिंग योग्य डिग्री का अध्ययन करना चाहते हैं।

समूह के अनुसार, "हम भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग को बढ़ावा देना चाहते हैं। इन होनहारों की मदद करने से भारत में एआई-एमएल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और विकास में मदद मिलेगी।"

अदाणी समूह ने कहा कि "हम उस क्रांति का नेतृत्व करना चाहते हैं, जो भारत को दुनिया के प्रौद्योगिकी केंद्र में बदल देगी। यह तभी संभव होगा जब हम अगली पीढ़ी को विश्व स्तरीय शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे और इसका उपयोग दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में करेंगे।

शेवनिंग वेबसाइट के अनुसार, अदाणी समूह ने ग्रामीण भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास के लिए सात बिलियन डॉलर से अधिक की मदद की प्रतिबद्धता जताई है।

--आईएएनएस

 

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]