चीन : ऑनर ने 2017 में 5.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचे
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2018 | 

नई दिल्ली। चीन में स्मॉर्टफोन की ऑनलाइन खरीद के मामले में 2017 में हुआवेई की ऑनर ब्रांड का दबदबा बना रहा। मार्केट रिसर्च फर्म सिनो-मार्केट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर ने 2017 में 5.5 करोड़ स्मार्टफोन ऑनलाइन बेचकर 12 अरब डॉलर की कमाई की।
ऑनर ने स्मॉर्टफोन की बिक्री के मामले में श्याओमी को भी पीछे छोड़ दिया है। श्याओमी ने स्मार्टफोन की बिक्री से 2.4 अरब डॉलर की कमाई की।
(आईएएनएस)
[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]
[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]
[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]