businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में घरों की बिक्री 2024 में 11 प्रतिशत बढ़कर 3.03 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची : जेएलएल

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 home sales in the country grew 11 per cent to a record high of 303 lakh units in 2024 jll 697071मुंबई । साल 2024 के दौरान आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री में निरंतर वृद्धि देखी गई, जो 3,02,867 यूनिट के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई। यह सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इस साल भी यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

जेएलएल की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के बाद के वर्षों (2022-2024) के दौरान औसत वार्षिक बिक्री पिछले दशक (2010-2019) की औसत वार्षिक बिक्री से लगभग 63 प्रतिशत अधिक हो गई है।

रिपोर्ट बताती है कि यह प्रॉपर्टी की कीमतों में लगातार वृद्धि के बावजूद, विशेष रूप से महामारी के बाद, सभी प्राइस सेगमेंट में खरीदारों के बीच घर के स्वामित्व के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक करोड़ रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

बेंगलुरु, मुंबई और पुणे शीर्ष सात शहरों में सालाना बिक्री में लगभग 62 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे बने हुए हैं।

इन शहरों में आवास की लगातार बढ़ती मांग और बेहतरीन लॉन्च के कारण 2023 की तुलना में सालाना बिक्री में उनका कुल योगदान में आठ प्रतिशत बढ़ा है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रेजिडेंशियल एसेट क्लास ने 2024 में भी रिकॉर्ड वर्ष देखा है, जिसमें टॉप सात शहरों में से अधिकांश ने अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। इनमें बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता शामिल हैं।

साल 2024 की चौथी तिमाही में कुल 72,930 इकाइयां बिकीं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत की मामूली गिरावट है।

तिमाही बिक्री में बेंगलुरु, मुंबई और पुणे की हिस्सेदारी लगभग 64 प्रतिशत रही। उच्च मूल्य (तीन करोड़ रुपये और उससे अधिक) वाले घरों की मांग में निरंतर वृद्धि देखी गई, जो तिमाही बिक्री मात्रा में लगभग 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती हैं।

--आईएएनएस

 


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]