businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिन्दुस्तान जिंक ने डिजिटल जिंक फ्रेट बाजार लॉन्च कर मेटल लॉजिस्टिक्स में मचाई हलचल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindustan zinc disrupts metal logistics by launching digital zinc freight bazaar 715667उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी और विश्व की अग्रणी एकीकृत जिंक उत्पादक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) ने एक क्रांतिकारी डिजिटल लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट सिस्टम, 'जिंक फ्रेट बाजार' लॉन्च किया है। यह पहल HZL को भारत की नॉन-फेरस मेटल कंपनियों में अग्रणी बनाती है, जिसने ग्राहकों को सशक्त बनाने, अनुभव को बेहतर बनाने और लॉजिस्टिक्स प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक अभिनव प्लेटफॉर्म तैयार किया है। 
इस प्लेटफॉर्म में लाइव ट्रैकिंग, लॉजिस्टिक्स प्लानर, बिडिंग टूल और संबंधित लॉजिस्टिक्स सर्विस पार्टनर्स जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल हैं। पहले, जिंक खरीद प्रक्रिया में ग्राहकों को लॉजिस्टिक्स समन्वय और शिपमेंट ट्रैकिंग के लिए कई प्रणालियों के बीच नेविगेट करना पड़ता था, जिससे परिचालन संबंधी असुविधाएं होती थीं। 
यह नया प्लेटफॉर्म एक सुव्यवस्थित, एंड-टू-एंड डिजिटल समाधान प्रदान करता है, जो व्यावसायिक टीमों को महत्वपूर्ण धातुओं की खरीद आसानी से करने में सक्षम बनाता है। जिंक गैल्वनाइजेशन, स्टील को जंग से बचाने और इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग, डिफेन्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
जिंक फ्रेट बाजार को उपयोगकर्ता अनुभव पर ध्यान केंद्रित करते हुए डिजाइन किया गया है, जो मजबूत उत्पादन योजना को सुविधाजनक बनाता है और ग्राहकों को सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। यह ग्राहकों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। 
लॉन्च के अवसर पर, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, "हिन्दुस्तान जिंक में, हमने हमेशा महत्वपूर्ण धातुओं की खरीद के अनुभव को बढ़ाने के लिए 'ग्राहक पहले' दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी है। डिजिटलीकरण के एकीकरण के साथ, हम एक सहज, तकनीक-सक्षम अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठा रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म खरीद को सरल बनाता है और भविष्य के लिए तैयार आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।" 
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा प्रस्तुत इस प्लेटफॉर्म में लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पंजीकृत विश्व स्तरीय उत्पाद जैसे स्पेशल हाई-ग्रेड जिंक, हाई ग्रेड जिंक, एशिया का पहला कम कार्बन वाला ग्रीन जिंक इकोजेन, प्राइम वेस्टर्न जिंक और विभिन्न अन्य जिंक और लेड उत्पाद शामिल हैं। पूरी तरह से एकीकृत माइन-टू-मेटल उत्पादक के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक एक टिकाऊ और विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करता है, जो वैश्विक बाजारों में महत्वपूर्ण धातुओं की निर्बाध डिलीवरी की गारंटी देता है। HZL दुनिया के सबसे बड़े जिंक उत्पाद पोर्टफोलियो में से एक प्रदान करता है, जो ग्राहक नवाचार पर मजबूत ध्यान केंद्रित करते हुए 40 से अधिक देशों को सेवा प्रदान करता है। कंपनी के पास यूरोप में अपने उत्पादों के निर्यात के लिए आरईएसीएच गुणवत्ता प्रमाणन भी है। 
वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है, जो भारत में प्राथमिक जिंक बाजार का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा रखती है। HZL को एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2024 द्वारा लगातार दूसरे वर्ष मेटल और माइनिंग श्रेणी में विश्व की सबसे सस्टेनेबल कंपनी के रूप में मान्यता दी गई है। कंपनी ने एशिया का पहला कम कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड इकोजेन भी लॉन्च किया है।

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]