हीरो मोटो कॉर्प में बंटवारा, मुंजाल बंधुओं की जुदा राह
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | 

नई दिल्ली। देश के दुपहिया बाजार में शीर्ष पर काबिज हीरो परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि हीरो मोटोकॉर्प में प्रमोटर्स मुंजाल बंधु अब एक-दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक सुनील कांत मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड से बाहर होंगे, जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलेंगे। 16 अगस्त को सुनील कांत का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हालांकि, इस रि-स्ट्रक्चरिंग के तहत हीरो मोटोकॉर्प के शेयर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि सुनील कांत मुंजाल नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं। वे डिफेंस या शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प की रि-स्ट्रक्चरिंग के तहत हीरो कॉर्प सर्विसेज पूरी तरह से सुनील मुंजाल की कम्पनी हो जाएगी। साथ ही कुछ अनलिस्टेड कम्पनियों के बोर्ड में भी बदलाव होंगे। हीरो ग्रुप 50 साल से ज्यादा समय से कारोबार कर रही है। इसकी 500 करोड़ डॉलर से ज्यादा की आमदनी है। करीब 30000 से ज्यादा कर्मचारी इसमें कार्य करते हैं और एक लाख से ज्यादा गांवों में इसका नेटवर्क हैं।