businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी लाइफ ने दूसरी तिमाही में 376 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hdfc life reports rs 376 crore profit in second quarter 593148चेन्नई । निजी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही मे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक प्रीमियम आय और शुद्ध लाभ दर्ज किए।

एक नियामक फाइलिंग में एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि उसने लगभग 14,755 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम और लगभग 376 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में लगभग 415 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसीअवधि के दौरान, एचडीएफसी लाइफ ने 8,104 करोड़ रुपये की निवेश आय अर्जित की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 9,782 करोड़ रुपये से कम है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रबंधन खर्च लगभग 2,521 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,926 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी लाइफ के अनुसार, उसने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में पॉलिसियों के तहत लाभ के रूप में लगभग 9,337 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जो कि वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में भुगतान किए गए 11,730 करोड़ रुपये से कम है।(आईएएनएस)

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]