businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हाईकोर्ट ने श्याओमी के 3,700 करोड़ रुपये की एफडी जब्त करने का आईटी विभाग का आदेश किया रद्द

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 hc sets aside it depts order seizing xiaomis fds worth rs 3700 crore 534246बेंगलुरू | श्याओमी टेक्नोलॉजी इंडिया को एक बड़ी राहत देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कंपनी के खिलाफ कर चोरी मामले में आयकर विभाग के 3,700 करोड़ रुपये की सावधि जमा राशि कुर्क करने के आदेश को रद्द कर दिया है। अपने आदेश में अदालत ने श्याओमी टेक्नोलॉजी को भारत के बाहर फर्मों को 3,700 करोड़ रुपये की एफडी से कोई भी भुगतान करने से रोक दिया है। इसने आयकर विभाग को 31 मार्च से पहले मसौदा मूल्यांकन कार्यवाही पूरी करने का भी आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति एस.आर. कृष्ण कुमार ने कहा कि कंपनी को एफडी खातों के एवज में ओवरड्राफ्ट लेने और भुगतान करने की अनुमति है।

पीठ ने रेखांकित किया कि प्रधान आयुक्त की सहमति कानून के विपरीत है। आईटी विभाग ने केवल इतना कहा है कि राजस्व हित की रक्षा के लिए एफडी संलग्न करना आवश्यक है और कोई अन्य कारण नहीं बताया गया है। पीठ ने कहा कि मंजूरी पर आधारित आदेश को रद्द करने की जरूरत है।(आईएएनएस)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]