businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वेः 67 फीसदीलोगों का मानना है कि घर की सुरक्षा बेहतर होने से खुशी में होगा और इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 happiness index survey 67 Percent people believe that better home security will increase happiness 672217मुंबई। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कारोबार ने एक नया कैम्पेन- ‘खुशियों के रखवाले’ लॉन्च किया है। यह अभियान एक ऐसे सुरक्षित और संरक्षित घर से जुड़े भावनात्मक मूल्यों पर केंद्रित है, जहां परिवार आराम से रह सकते हैं और मन की शांति का आनंद ले सकते हैं। 
गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस द्वारा हाल ही में किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण का उद्देश्य शारीरिक और भावनात्मक सुरक्षा और किसी व्यक्ति की समग्र भलाई के बीच संबंध को समझना है। अध्ययन का उद्देश्य यह पता लगाना था कि सुरक्षा कैसे खुशी को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है और रोजमर्रा की जिंदगी में सुरक्षा की हमारी भावना को बढ़ाने के लिए किस तरह के कदम उठाने की जरूरत है। 
हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट को लॉन्च करते हुए गोदरेज एंड बॉयस में सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस के ईवीपी और बिजनेस हेड श्री पुष्कर गोखले ने कहा, ‘‘हमारा कैम्पेन ‘खुशियों के रखवाले’ दरअसल जज्बाती स्तर पर लोगों को सुरक्षित महसूस कराता है। यह भावना आपके कीमती सामान और प्रियजनों की पुख्ता सुरक्षा के बारे में जानने से आती है। 
आईपीएसओएस द्वारा कमीशन किया गया हमारा ‘हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे’ दर्शाता है कि सच्ची खुशी केवल शारीरिक सुरक्षा के बारे में नहीं है; यह मानसिक स्वतंत्रता के बारे में भी है। जब सुरक्षा और भलाई के बारे में चिंताएँ लगातार हमारे ऊपर हावी रहती हैं, तो यह हमारे जीवन जीने की क्षमता में बाधा डालती हैं। 
‘हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे’ सुरक्षा और खुशी के बीच मजबूत संबंध को भी रेखांकित करता है। उत्तरदाताओं के एक महत्वपूर्ण बहुमत (67 फीसदी) ने संकेत दिया कि घर की सुरक्षा बढ़ाने से उनके समग्र कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा, 57 फीसदी ने अपने घर की सुरक्षा में सुधार करने के लिए कदम उठाने के बाद खुशी या संतुष्टि की भावना में उल्लेखनीय सुधार की बात भी कही। जैसे-जैसे सुरक्षा परिदृश्य विकसित होता है। 
‘हैप्पीनेस इंडेक्स सर्वे’ में 2,400 उत्तरदाताओं ने भाग लिया, जिनमें 18 से 45$ वर्ष की आयु के व्यक्ति शामिल थे। इनमें 45 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिलाओं को शामिल किया गया। सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता और चेन्नई सहित 12 शहरों में आयोजित किया गया था, जो उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत में फैला हुआ था, जो देश भर में सुरक्षा और खुशी पर उपभोक्ता दृष्टिकोण का एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है। 
इसके अतिरिक्त, गोदरेज एंड बॉयस का सुरक्षा समाधान प्रभाग सुरक्षा मानकों को आगे बढ़ाने में अग्रणी बनकर संस्थागत ग्राहकों के एक बड़े समूह को मानसिक शांति प्रदान कर रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत DPIIT ने हाल ही में एक गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCO) जारी किया है, जिसके अनुसार जून 2024 से उच्च सुरक्षा वाली तिजोरियों और सुरक्षित जमा लॉकरों पर अनिवार्य रूप से BIS गुणवत्ता चिह्न होना चाहिए। 
इन उत्पादों को BIS लेबल के बिना निर्मित या बेचा नहीं जा सकता है। यह आदेश उद्योग में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है, यह सुनिश्चित करके कि ग्राहक प्रमाणित उत्पादों के माध्यम से अपने सुरक्षा ढांचे को उन्नत कर सकें जो बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और मानसिक शांति प्रदान करते हैं।

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]