businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST मोदी सरकार की बेहतरीन उपलब्धि होगी : एसोचैम

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gst will be the best achievement of modi government assocham 216552नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को कहा कि अखिल भारतीय एकल कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

एसोचैम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राजग सरकार ने सत्ता में करीब तीन साल पूरे कर लिए। इसके साथ ही जीएसटी लागू होने के करीब है, इसके आर्थिक मोर्चे पर दूसरी उपलब्धियों में वित्तीय समावेशन, डिजिटीकरण व बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक निवेश- रेलवे और बिजली वितरण शामिल हैं।

एसोचैम के अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने कहा, ‘‘अगले कुछ सप्ताहों में जीएसटी के क्रियान्वयन से सरकार की अन्य प्रमुख पहलों को बल मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि व्यापार करने में आसानी के उपायों पर ध्यान देना जैसे जीएसटी और दूसरे कर सुधार से अर्थव्यवस्था में एक संरचनात्मक  बदलाव के लिए एक विश्वसनीय कदमउठाने के तौर पर देखा जाता है।

जीएसटी परिषद की श्रीनगर में शुक्रवार को आयोजित 14वीं बैठक में सेवाओं के निर्धारण और साथ ही साथ 1211 वस्तुओं के लिए जीएसटी कर दर की घोषणा की गई। जीएसटी देश भर में एक जुलाई से लागू होनी है।

परिषद की यहां तीन जून को होने वाली अगली बैठक में सोना व बीड़ी सहित शेष छह वस्तुओं की दर पर फैसला लिया जाना है।
(आईएएनएस)

[@ दुर्भाग्य बदल जाएगा सौभाग्य में, अपनाए ये 7 टोटके]


[@ राहु का यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]


[@ जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात]